November 23, 2024

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में जनवरी-2019 के लिए नहीं होंगे दाखिले, यूजीसी ने लगाई रोक

11 01 2018 uouniversityhldfg

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस बार शीतकालीन सत्र (जनवरी-2019) में दाखिले नहीं होंगे। इस पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पाबंदी लगा दी है। अब सिर्फ ग्रीष्मकालीन सत्र ही चलेगा और इसी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी। शीतकालीन सत्र बंद होने से हजारों विद्यार्थियों को झटका लगा है। पिछले वर्ष शीतकालीन सत्र में करीब 20 हजार दाखिले हुए थे।   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दो सत्र संचालित किए जा रहे थे। ग्रीष्मकालीन सत्र में जून में और शीतकालीन सत्र में पहली जनवरी से दाखिले की प्रक्रिया चलती थी। इससे विद्यार्थियों को वर्ष में दो बार दाखिला लेने की सुविधा मिल जाती थी।

मुक्त विश्वविद्यालय में एक वर्ष में दो-दो सत्र चलने पर यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कड़ा एतराज जताया है। सूत्रों के मुताबिक यूजीसी ने आदेश दिए हैं कि मुक्त विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन सत्र में से कोई एक सत्र चला सकता है।यूओयू को एक सत्र का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था, जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीतकालीन सत्र को बंद करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब केवल जुलाई से जून तक ग्रीष्मकालीन सत्र ही चलेगा। इस सत्र के लिए जून में दाखिले होंगे। 

यूजीसी से गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद शीतकालीन सत्र को बंद कर दिया गया है। इसमें इस बार दाखिले नहीं किए जाएंगे। अब जून में ग्रीष्मकालीन सत्र में ही दाखिले होंगे।
– भरत सिंह, कुलसचिव यूओयू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *