उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू प्रकरण में 26 को होगी सुनवाई, ये है मामला
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन जालसाजी से खरीदने के मामले में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पत्र पर अब 26 नवंबर को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस प्रकरण को अब एसीजेएम कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है।
भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में परिवाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू ने राजपुर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि को जालसाजी से खरीदा है।
अदालत ने परिवाद का संज्ञान लेकर पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सीजेएम ने सुनवाई के बाद यह प्रकरण आगे की सुनवाई के लिए एसीजेएम रिंकी साहनी की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। भाजपा नेता जुगरान ने बताया कि इस मामले में अब सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तिथि तय की गई है।