एक बार फिर 40000 के स्तर को पार कर गया Sensex, 12000 पर कारोबार कर रहा है Nifty

0
sensex-bse-nse-2017121047_2018012697

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज शुक्रवार को सेंसेक्स एक बार फिर 40,000 के लेवल के पार कर गया। वहीं निफ्टी भी कारोबार के दौरान 12000 के स्तर को पार कर गया। फिलहाल सेंसेक्स 169 अंकों की बढ़त के साथ 40000.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 12005 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

निफ्टी पर रियल्टी को छोड़कर सभी प्रमुख 10 इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा हैं।एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और टीसीएस में 2 फीसदी के करीब तेजी है। वहीं, यस बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी में 1 फीसदी के करीब गिरावट है। सेंसेक्स के 30 में 26 शेयरों में तेजी है।

कल शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण से पहले गुरुवार को देश का शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 330 अंकों की बढ़त के साथ 39,831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ 11,945.90 के लेवल पर बंद हुआ।
 

कल सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स सुबह 78.23 अंकों की मजबूती के साथ 39,580.28 पर जबकि निफ्टी 4.2 अंकों की बढ़त के साथ 11,865.30 पर खुला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *