‘कभी-कभी आप जीतते नहीं लेकिन सीखते हैं’,मायावती के गठबंधन से अलग होने पर बोले अखिलेश
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा गठबंधन से अलग जाने पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब आप कुछ नया करते हैं तो भले ही सफलता न मिले, लेकिन काफी कुछ सीखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा पर मैंने पहले ही कहा था कि मायावती का सम्मान मेरा सम्मान है। मैं आज भी यही कहता हूं और जहां तक उपचुनाव अकेले लड़ने की बात है अब सभी के लिए रास्ता खुला हुआ है। हम पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी में होने वाले उपचुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी थी।