कर्नाटक : फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में कुमारस्वामी को झटका, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई टली

0
12

कर्नाटक में जारी सियासी संकट में रोजाना नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। राज्यपाल द्वारा सदन में विश्वास मत के लिए दी गई दो डेडलाइन की समयसीमा खत्म हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा था कि सोमवार को सदन में विश्वास मत पर वोटिंग हो जाएगी लेकिन एक बार फिर सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर ने वोटिंग के लिए आज शाम छह बजे की डेडलाइन रखी है। अब यह देखना होगा कि आज भी वोटिंग हो पाती है या नहीं। इसी बीच बागी विधायकों ने स्पीकर से मिलने के लिए और समय मांगा है।

विधानसभा नहीं पहुंचे कुमारस्वामी समर्थक विधायक

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर हाजिर होने पर खेद प्रकट किया। सदन में मंगलवार को सत्ता पक्ष के एक-दो विधायक ही सदन में नजर आए जबकि विश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है।विज्ञापनविधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री प्रियांक खड़गे से पूछा, ‘यह अध्यक्ष के भविष्य की बात है विधानसभा के। बहुमत तो छोड़िए आप अपनी विश्वसनीयता भी खो देंगे।’ गठबंधन के विधायकों के अनुपस्थित होने से भाजपा को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। भाजपा नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार का खुद ही पर्दाफाश हो गया और साथ ही पूछा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक कहा हैं? 

निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वमाी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिये दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी। अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि सदन में आज शाम तक मतदान होने की उम्मीद है। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने विधान सभा अध्यक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के इस कथन का संज्ञान लिया कि आज शाम तक मतदान होने की संभावना है। 

पीठ ने निर्दलीय विधायकों की याचिका बुधवार के लिए स्थगित कर दी। ये विधायक चाहते हैं कि अध्यक्ष को सदन में तत्काल विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्देश दिया जाए। 

बागी विधायक चाहते हैं और समय

कर्नाटक के 13 बागी विधायकों को स्पीकर केआर रमेश कुमार ने पत्र लिखकर 11 बजे तक मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद विधायकों ने स्पीकर को पत्र लिखकर बंगलूरू विधान सौधा में उनके सामने पेश होने के लिए ज्यादा समय की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें चार हफ्ते का समय दिया जाए।

देर रात तक चली विधानसभा की कार्यवाही, आज फ्लोर टेस्ट संभव

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन तक चर्चा के बाद भी इस पर मतविभाजन कराए बिना मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ने कहा है कि शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार शाम छह बजे तक पूरी हो जाएगी।

भगवान उन्हें सदबुद्धि दे

कर्नाटक के स्पीकर ने अपने ऊपर लगे उस आरोप का जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि वह जानबूझकर सत्ताधारी पार्टियं को बहुमत साबित करने के लिए समय दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदबुद्धि दे।’ बागी विधायकों ने स्पीकर से पेश होने के लिए चार हफ्तों का समय मांगा है जिसपर उन्होंने कहा, ‘यह सब अदालती कार्यवाही से संबंधित है। इसे अदालत में निपटाया जाएगा।’

यह सरकार चली जाएगी

भाजपा की सोभा करंदलजे ने कहा, ‘उनके पास बहुमत नहीं है। वह अल्पमत वाली सरकार है। विधायक मुंबई में हैं। वह वापस नहीं आना चाहते। देखते हैं शाम तक क्या होता है। पूरा विश्वास है कि यह सरकार निश्चित तौर पर चली जाएगी। यह लोगों की सरकार नहीं है। लोग नाराज हैं, विधायक नाराज हैं।’

वोटिंग होने पर गिर जाएगी सरकार

भाजपा नेता जे शेट्टार ने कहा, ‘यह इस सरकार का आखिरी दिन है। हमारा मानना था कि कल इस सरकार का आखिरी दिन होगा लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी और अन्य लोगों के बीच मिलापी कुश्ती के कारण उन्होंने इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया। हम देखेंगे कि क्या होता है और यदि वोटिंग होती है तो सरकार निश्चित तौर पर गिर जाएगी।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *