किसानों की कर्जमाफी का फैसला सही नहीं, पार्टियां ना करे वादा : रघुराम राजन
राजनीतिक पार्टियों द्वार किसानों की कर्जमाफी पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि ये सही नहीं है। राजन ने कहा कि कर्जमाफी चुनावी वादों का हिस्सा नहीं होना चाहिए। ऐसे कदमों से खेती में निवेश तो रुकता ही है साथ में राज्यों की हालत भी खराब होती है। कर्जमाफी रोकने के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है और उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘खेती की खराब हालत पर गौर करना जरूरी है। लेकिन इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि इसका फायदा जरूरतमंदों को नहीं, बल्कि उन किसानों को मिलता है जिनकी पहुंच होती है।’
बता दें कि राजन के अलावा दूसरे आरबीआई गवर्नर भी कर्ज माफी का विरोध करते रहे हैं। उनका कहना है कि इससे क्रेडिट कल्चर खराब होता है । राजन ने कहा कि अगर सभी राजनीतिक दल ऐसा न करने पर सहमत हों तो यह देश के हित में होगा।