November 30, 2024

छात्रों को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

IMG 20180714 WA0011

शनिवार को इक्फाई विश्वविद्यालय (ICFAI University) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उपराष्ट्रपति के यहां पहुंचते ही राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

IMG 20180714 WA0006

देहरादून में होने वाले इस दीक्षांत समारोह का आयोजन मोहकमपुर स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के सभागार में किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति सुबह 10:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह सड़क मार्ग के जरिये भारतीय पेट्रोलियम संस्थान रवाना हुए। उनके यहां पहुंचने के बाद करीब 10 बजकर 50 मिनट पर दीक्षांत समारोह शुरू किया गया।

दीक्षांत समारोह में 220 छात्रों को डिग्री, 24 छात्रों को मेडल और 02 छात्रों को पीएचडी अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति की वापसी के दौरान हरिद्वार रोड पर रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *