September 22, 2024

जब तक जातियों के नाम पर भेदभाव होगा, तब तक सामाजिक समरसता नहीं आएगी: पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं जहां उन्होंने 2800 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत की। पीएम बनने के बाद मोदी 17वीं बार अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम ने इस बार 2800 करोड़ से भी ज्यादा के गिफ्ट वाराणसी को दिए हैं जिसमें सबसे खास है 11 सौ करोड़ की लागत से बने तीन बड़े अस्पताल। इनके अलावा पीएम मोदी वाराणसी रेलवे के लिए कई नई परियोजनाओं की भी शुरुआत की जिससे रेल से बनारस आना जाना आसान तो होगा ही साथ ही काशी के रेल यातायात की तस्वीर भी बदल जाएगी।

-हम सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें गुरुओं, संतो और ऋषियों-मुनियों का मार्गदर्शन मिला। गुरुओं का ये ज्ञान और महान परम्परा ऐसे ही हमारी पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहे, इसके लिए भी हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है

-संत रविदास जी के आशीर्वाद से भारत में बेईमानी के लिए, भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं। ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी
-गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं
-आज वाराणसी में जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन होगा, उन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिलने वाला है। हमारी सरकार का हर कदम, हर योजना पूज्य संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप है
-गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है
-संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ो लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है
-जब तक जातियों के नाम पर भेदभाव होगा, तब तक सामाजिक समरसता नहीं आएगी
-वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पीएम मोदी सुबह करीब नौ बजे वाराणसी पहुंचे और करीब पांच घंटे तक यहां रहेंगे। मोदी यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इसी रैली में पीएम वारणसी पर तोहफों की बारिश करेंगे। पीएम यहां 1000 करोड़ में बने दो कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, बीएचयू में 100 करोड़ में बने सेंट्रल डिस्‍कवरी सेंटर की शुरुआत करेंगे और रेलवे की 800 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा संत रविदास का स्मारक और पार्क निर्माण का शिलान्यास करेंगे और साथ ही 4 लाख लीटर दूध बनाने वाली डेयरी का लोकार्पण भी करेंगे। आज संत रविदास की जयंती है और काशी की धरती पर पहुंचते ही पीएम सबसे पहले संत रविदास मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां वो लगंर भी खाएंगे। 

पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएम की सुरक्षा के लिए 12 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। अपने इस प्रवास के दौरान पीएम वाराणसी के दूध वालों से मुलाकात करेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के 20 लाभार्थियों से भी मिलेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com