जम्मू और कश्मीर: पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीज फायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय जवान ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि गुरूवार को भी पूंछ जिले के कर्नी और कस्बा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था।
बता दें कि बुधवार दोपहर को पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
वहीं, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के किलूरा मलिकगुंड गांव में आतंकियों की सूचना मिलने पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने बुधवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर साझा तलाशी अभियान चलाया था। घरों की तलाशी ली गयी। आतंकियों का सुराग न मिलने पर ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया था।