September 22, 2024

जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में एक तरफ एलओसी पर पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रही है वहीं शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए दोनों ही आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं. शोपियां में सेना सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों के जानकारी मिली थी कि जैश ए मोहम्मद के आतंकी मेमंदर गांव में छिपे है. जिसके बाद 01.15 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सुबह 04.45 मिनट पर फायरिंग शुरू हुई.

मुठभेड़ स्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

LoC पर पाक की नापाक फायरिंग का भारत ने दिया जवाब, दुश्मन की 5 चौकियां ध्वस्त की
भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के उस पार स्थित पाकिस्तान की 5 चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ‘‘हताहत’’ हुए हैं. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटी 12 से 15 चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है. पाक सेना सीमा से सटे गावों में नागरिकों को कवच के रूप में इस्तेमाल कर रही है. पाक सेना अपने नागरिकों के घरों में छिपकर फायरिंग कर रही है.

भारत में राजौरी में 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है. मंगलवार को एक रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हमारी लक्षित गोलीबारी में 5 चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा और (राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में) पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए.’’ 

उन्होंने कहा कि शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया.

पीआरओ ने कहा कि हालांकि, भारतीय सेना ने आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया. इसके कारण ‘‘बड़ी संख्या में’’ पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए.दोनों तरफ से गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. इनमें से दो को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया है. उनकी स्थिति स्थिर है.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com