जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी
जम्मू कश्मीर में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी भी हुई।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में हुई। वहीं, सुरक्षाबलों को हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
वहीं, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। एनकाउंटर में हुई गोलीबारी के दौरान ही सुरक्षा बलों ने घेराबंदी इतनी मजबूत कर दी थी कि आतंकवादियों का बचकर भाग पाना मुश्किल हो गया था। जवानों ने इस दौरान तीनों आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं, अतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए थे।