September 22, 2024

जिस बूथ पर जितने वोट से हारी BJP, वहां उतने नए सदस्य, ये है अमित शाह का प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वाराणसी संसदीय क्षेत्र के करीब एक दर्जन बूथों पर महज तीन से दस वोट ही मिले. मिसाल के तौर पर जयनारायण इंटर कॉलेज रामापुरा के बूथ को ही लीजिए. कैंट विधानसभा में 234 नंबर के इस बूथ पर पीएम मोदी को सिर्फ सात वोट मिले. इसी तरह 272 नंबर के बूथ दुर्गाचरण बालिका इंटर कालेज में भी सात वोट मिले. बनारस के एक दर्जन बूथों का यही हाल रहा. हालांकि, इसमें ज्यादातर बूथ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के भी रहे.

अब छह जुलाई से शुरू सदस्यता अभियान में बीजेपी ने ऐसे ही बूथों पर खास फोकस किया है, जहां हालिया लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में ओवरऑल बंपर प्रदर्शन के बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हारे बूथों को भी जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. इसके लिए सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को बूथों पर कड़ी मेहनत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व से फरमान जारी हुए हैं. राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी प्रदेश इकाइयों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर रखा है.

हारी सीटों पर युद्धस्तर पर अभियान

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 15 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसमें श्रावस्ती सीट पर ददन मिश्रा महज साढ़े पांच हजार वोटों से हारे. इसी तरह सहारनपुर में राघव लखनपाल 23 हजार से कम वोटों के अंतर से हारे. बीजेपी यूपी की इन 15 सहित देश की हर उन सीटों पर युद्ध स्तर पर अभियान चला रही, जहां उसे लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

सदस्यता अभियान का खाका

बीजेपी ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छह जुलाई को जयंती पर सदस्यता मुहिम की शुरुआत की है. इसे संगठन पर्व नाम दिया गया है. पहले चरण में छह जुलाई से 11 अगस्त तक सामान्य सदस्यता अभियान चलेगा. इसके बाद 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा. दरअसल, कोई सदस्य अगर पचास नए सदस्य बनाता है तो फिर उसे पार्टी की सक्रिय सदस्यता मिलती है. सक्रिय सदस्य, सामान्य सदस्य से अलग होता है. बीजेपी के संविधान के मुताबिक, सक्रिय सदस्य ही संगठन में विभिन्न पदों के चुनाव में भाग ले सकते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने तीन स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया है. एक व्यक्तिगत सदस्यता यानी किसी को कहीं से भी जोड़ा जाए. दूसरा है बूथवार सदस्यता. इसमें बूथ के हिसाब से सदस्य बनाए जाएंगे और तीसरा है पार्टी के लिए सबसे कमजोर बूथों की सदस्यता. बीजेपी का मानना है कि कमजोर बूथों पर नए सदस्य बनाकर अपनी स्थिति आने वाले चुनावों के लिए और सुधारी जा सकती है.

हर बूथ पर बीजेपी होगी मजबूत

बीजेपी की उत्तर-प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला Aajtak.in से कहते हैं कि छह जुलाई को संगठन पदाधिकारियों की क्षेत्रवार ड्यूटी लगी थी. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संगठन पर्व के रूप में सदस्यता अभियान शुरू कराया. अब बूथ लेवल पर नए सदस्य तेजी से जोड़े जा रहे हैं. शुक्ला ने बताया कि 8980808080 पर मिस्ड कॉल के जरिए या फिर नमो एप के जरिए बीजेपी सदस्य बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. ऑनलाइन बनने वाले सदस्यों का सत्यापन भी होने की व्यवस्था है.

उन्होंने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण दूसरे दलों के वोटर भी खुद बीजेपी का सदस्य बनने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. पार्टी ने कमजोर बूथ चिन्हित किए गए हैं. इन कमजोर बूथों पर उतने नए सदस्य बनाए जा रहे, जितने वोटों से पार्टी पिछले चुनावों में हारी है. मकसद है कि बीजेपी हर बूथ पर सबसे मजबूत बने. यूपी में अभी तक एक करोड़ 20 लाख सदस्य हैं. बीजेपी कम से कम 20 प्रतिशत और सदस्य इसमें जोड़ेगी. हालांकि लोगों के उत्साह को देखते हुए आंकड़ा टारगेट से कहीं ज्यादा चला जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com