November 24, 2024

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक पांच दिन ऑड ईवन फार्मूला

प्रदूषण में लिपटे शहर को जहरीली हवा से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 13 से 17 नवंबर तक पांच दिन ऑड ईवन फॉर्मूले को लागू करने की ऐलान किया है। इस योजना में दो पहिया और सीएनजी वाहनों को छूट रहेंगी।

ऑड-ईवन के नियम क्या होंगे?

पांच दिनों तक चलेगा ऑड-ईवन।

महिला ड्राइवरों को छूट अगर 12 साल तक का बच्चा साथ है।

सीएनजी स्टीकर वाले वाहनों को छूट मिलेगी।

कल दो बजे से स्टीकर मिलने लगेंगे।

वीवीआईपी कारेें, टैक्सी, पुलिस वैन, एंबुलेंस ऑड-ईवन योजना से बाहर।

ज्यादा से ज्यादा बसों का इंतजाम किया जा रहा है- सरकार

odd even plan 647 011116033626

13, 15, 17 को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी और 14 और 16 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।

दिल्ली एनसीआर में रविवार तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। पंजाब में सभी स्कूलों की तीन दिन तक छुट्टी रहेगी। गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक खुलेंगे स्कूल।

धुंध की वजह क्या है ?

पंजाब और हरियाणा में किसान लगातार पराली जला रहे हैं, जिसका धुंआ दिल्ली तक आ रहा है। और ये धुआं आसमान में जाकर ठहर गया है। इस धुएं का संपर्क नमी से हो रहा जिससे जहरीली गैस बन रही और दिल्ली-एनसीआर गैस का चैंबर बन रहा है। जहरीली हवा फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है। एनजीटी ने पराली जलाने पर रोक लगा रखी है बावजूद इसके किसान रुक नहीं रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *