पत्नी पर युवक ने की अश्लील टिप्पणी, भड़के डीएम ने थाने में आरोपी को जमकर पीटा

0
unnamed

फेसबुक के एक ग्रुप पर डीएम की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करना एक युवक को काफी भारी पड़ गया। एफआईआर के बाद जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो डीएम ने थाने में जाकर उसकी पिटाई कर दी। अलीपुरद्वार के डीएम निखिल निर्मल पर आरोप है कि वह पत्नी नंदिनी किषान के साथ फालाकाटा थाने पहुंचे और वहां आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। फालाकाटा पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को डीएम की पत्नी ने अपने फेसबुक ग्रुप में फालाकाटा के रहने वाले विनोद कुमार सरकार को जोड़ा। जिसके बाद कुमार ने नंदिनी को लेकर कई अश्लील टिप्पणियां की। 

मामले को लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की सुबह डीएम पत्नी सहित थाने पहुंचे। आरोप है कि डीएम और उनकी पत्नी ने आरोपी की खूब पिटाई की। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। 

वीडियो में डीएम और उनकी पत्नी को युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने पर डीएम निखिल का कहना है कि उनपर लगे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। उनकी पत्नी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है। जलपाईगुड़ी शाखा के जातिश्वर भारती का कहना है कि यदि कोई फेसबुक पर अश्लील हरकत करता है तो यह साइबर अपराध है। उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा आरोपी की पिटाई करना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *