November 24, 2024

पहले ही दिन ट्रक से टकरा गई इलेक्ट्रॉनिक बस

admin ajax 7

अमेरिका के लास वेगास शहर में शुरू की गई चालकरहित शटल गाड़ी पहले ही दिन एक ट्रक से जा टकरा गई। इसे एक फ्रांसीसी स्टार्टअप नव्या ने बनाया है। इसका मालिकाना हक भी फ्रांसीसी कंपनी के ओलिस के पास है। इसमें अन्य वाहनों की तरह ना तो कई स्टीयरिंग व्हील है और ना ही ब्रेक पैडल हैं। आपको बता दे कि इस साल जनवरी में दो हफ्ते के पायलट टेस्ट के बाद बुधवार को शटल ने यात्री ढोने का काम शुरू किया। लेकिन एक घंटे बाद ही यह एक ट्रक से टकरा गई। शटल में उस वक्त आठ लोग बैठे थे। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर भी टक्कर के तुरंत बाद सुरक्षित बाहर निकल आया ।लास वेगास शहर के अधिकारियों ने कहा है, ‘इस दुर्घटना के लिए शटल जिम्मेदार नहीं है। शटल में सवार आठों यात्री सुरक्षित हैं। केवल शटल के आगे लगे बंपर को थोड़ा नुकसान हुआ है।’ इस शटल को अर्मा नाम दिया गया है। इसमें 12 यात्री सवार हो सकते हैं। लास वेगास में रोज यात्रा करने वाले लोगों को इस शटल की सुविधा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराई गई है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *