पुलिस योगी की ‘ठोको नीति’ पर चल रही है, तबादले की आशंका पर एनकाउंटर कर देती है : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘ठोको नीति’ पर चल रहे पुलिस अफसर मुठभेड़ करके अपनी तैनाती बचा रहे हैं. अखिलेश ने सभी को नव वर्ष की बधाई भी दी और कहा कि 2019 में देश को नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है, इसके लिए भी बधाई.
पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जगह अपनी ठोको (एनकाउंटर) नीति की वकालत करते हैं. इसके चलते अब अफसरों में एक चलन चल पड़ा है. जब उन्हें तबादले की आशंका होती है, वह एक एनकाउंटर कर देते हैं.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में समाज में इतनी नफरत फैल चुकी है कि जगह जगह हिंसक घटनाएं हो रही हैं, प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बर्बाद पहले कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह बेटियों के साथ अन्याय और अपराध हो रहे हैं, हमें दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है कि हम अपनी बेटियों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने दो शपथ ले रखी है, एक संघ की और दूसरी संविधान की, लेकिन यह दोनों ही शपथ परस्पर विपरीत हैं. उन्होंने भाजपा द्वारा किसानों से किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इस कदर वादाखिलाफी की है कि अब तक 50 लाख किसानों को खेती छोड़कर मजदूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सपा मुखिया ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और जीएसटी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी और एफडीआई से अब तक सात करोड़ दुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं.