पोलियो की तरह वायु प्रदूषण से भी सफलतापूर्वक निपट लेगा भारत: यूएन
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भारत ने पोलियो को मिटाने और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य आपात स्थिति से निपटने में सफलता पाई है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि यह वायु प्रदूषण से नहीं निपट सकता है।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख एरिक सोल्हिम ने कहा कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर इस समय प्रदूषण के चिंताजनक स्तर का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में कामयाब होगा।
यूएन पर्यावरण प्रमुख ने वायु प्रदूषण को ‘संकट’ बताया जिससे कि सरकार नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और आम लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का कोई ‘एक जादुई हल’ नहीं है लेकिन सभी के मिलजुलकर काम करने से इससे निपटा जा सकता है।