पौड़ी: मंत्री परिषद की बैठक में पलायन पर चर्चा
पौड़ी में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पौड़ी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के विकास और पलायन पर भी हो सकती है चर्चा।
बैठक में कैबिनेट व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही उत्तराखंड सचिवालय से सचिव भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर बैठक आयोजित हो रही है।
राजधानी से बाहर त्रिवेंद्र सरकार की दूसरी कैबिनेट
राजधानी से बाहर त्रिवेंद्र सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। पहली बैठक त्रिवेंद्र सरकार ने टिहरी झील में की थी। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार में, विजय बहुगुणा गैरसैंण में और हरीश रावत हरिद्वार, अल्मोड़ा और केदारनाथ में कैबिनेट की बैठकें कर चुके हैं।