प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बनी चुनाव सामग्री पर रोक
लगातार बिगड़ते पर्यावरण की चिंता अब निर्वाचन आयोग को भी होने लगी है इसी का नतीजा है की उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में चुनाव आयोग ने आचार संहिता में प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बनी चुनाव सामग्री पर रोक लगा दी है। यानि चुनाव भी इस बार प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान को आगे बढ़ाने का सन्देश देता नज़र आएगा।
यह पॉलिथीन न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचाती है बल्कि सीवर लाइनो और नालों को भी जाम कर देती है। चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के लिए पॉलिथीन का बहुत इस्तेमाल होता है। प्लास्टिक के बैनर और झंडे बनवाये जाते है। चुनाव के बाद यह सैकड़ो कुंतल पॉलिथीन नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड और शहर के सीवर में पहुंच जाती है।
आयोग की ओर से जारी आदेश में इस बार सभी दलों व प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के लिए प्लास्टिक के बैनर व झंडे प्रयोग करने की शक्त मनाही है इसके बजाय कपड़े के बैनर और झंडो का प्रयोग करना होगा। इसकी मॉनेटरिंग निर्वाचन अधिकारी करेंगे।