November 25, 2024

प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बनी चुनाव सामग्री पर रोक

election material

लगातार बिगड़ते पर्यावरण की चिंता अब निर्वाचन आयोग को भी होने लगी है इसी का नतीजा है की उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में चुनाव आयोग ने आचार संहिता में प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बनी चुनाव सामग्री पर रोक लगा दी है। यानि चुनाव भी इस बार प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान को आगे बढ़ाने का सन्देश देता नज़र आएगा।

 

679521 IndianelectionsAFP 1394056303 876 640x480
यह पॉलिथीन न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचाती है बल्कि सीवर लाइनो और नालों को भी जाम कर देती है। चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के लिए पॉलिथीन का बहुत इस्तेमाल होता है। प्लास्टिक के बैनर और झंडे बनवाये जाते है। चुनाव के बाद यह सैकड़ो कुंतल पॉलिथीन नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड और शहर के सीवर में पहुंच जाती है।

 

CHUNAV SAMGREE KI DOOKAN PER CHHAYA SANNATA
आयोग की ओर से जारी आदेश में इस बार सभी दलों व प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के लिए प्लास्टिक के बैनर व झंडे प्रयोग करने की शक्त मनाही है इसके बजाय कपड़े के बैनर और झंडो का प्रयोग करना होगा। इसकी मॉनेटरिंग निर्वाचन अधिकारी करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *