November 25, 2024

2020 तक 40000 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी सरकार

admin ajax 12

 

-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्टेट कम्पोनेट के अन्तर्गत योजना का क्रियान्वयन करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना।

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी कौशल विकास योजना को उत्तराखंड से पंख लगने शुरू हो गये है। प्रदेश सरकार ने योजना को नई रफ़्तार देते हुए राज्य के देहरादून जनपद में 60 युवाओं को प्रशिक्षण देना आरम्भ कर दिया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टार कम्प्यूटर अकादमी केन्द्र में सचांलित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को फील्ड टेकनीशियन कम्प्यूटर एण्ड पेरिफेरल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का राज्य के युवाओं हेतु कौशल विकास पर विशेष बल है। राज्य सरकार एवं मिशन के प्रयासों से यह गौरव राज्य को प्राप्त हुआ है। देश का पहला प्रशिक्षण बैच प्रारम्भ करने में कुछ तकनीकी कठिनाइयाँ आ रही थी, जिन्हें डैक्म् एवं छैक्ब् के साथ समन्वय कर दूर किया कर दिया गया है। भविष्य में इस योजना के अन्तर्गत और भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मिशन प्रतिबद्व है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक 40000 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है।
डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से पूर्व उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के माध्यम से 12000 से अधिक युवाओं को 32 विभिन्न सेक्टरों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, एवं इन युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा कुशल उत्तराखण्ड एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से लोग अपनी आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में उपलब्ध कुशल युवा (प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन आदि) से सम्पर्क कर कार्य करा सकते हैं। यह एप्प ळववहसम च्संल ेजवतम से कवूदसवंक की जा सकती है।
इसके साथ ही उराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा नारी निकेतन व जिला कारागार देहरादून, हरिद्वार, उद्यमसिंह नगर तथा नैनीताल में बंदियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किये गये। मिशन राज्य के विभिन्न सरकारी आई0टी0आई0 में भी अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस वर्ष सी0सी0टी0वी0 कैमरा रिपेयर इंस्टालेशन के बैच आई0टी0आई0 हरिद्वार में प्रारम्भ किये जायेगें। उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा प्रशिक्षण में विविधता एवं गुणव लाये जाने हेतु 23 सेक्टर स्किल कांउन्सिल के साथ अनुबन्ध किये गये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *