प्रयागराज कुंभ मेला-2019 के लिए सीएम रावत को निमंत्रण
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ‘‘गोपाल जी’’ ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंनें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को प्रयागराज कुंभ मेला-2019 में सम्मिलित होने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड प्रयागराज व हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ की परम्पराओं से भी जुडे है। उन्होंने उत्तराखण्ड की ओर से प्रयागराज में आयोजित कंुभ मेले की सफलता के लिये सभी आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान गंगा में पानी की प्रयाप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये टिहरी बांध से अतिरिक्त जल निकासी की व्यवस्था किये जाने की भी बात कही।