September 22, 2024

बच्चों की मौत पर हाहाकार के बीच कहां हैं तेजस्वी यादव? रघुवंश प्रसाद बोले- हो सकता है वर्ल्ड कप देखने गए हों

बिहार में चमकी बुखार और लू से मौत की खबरों के बीच राजद नेता और लालू प्रसाद के बेटे राजनीतिक परिदृश्य से गायब चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से करीब 130 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, मगर अब तक विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की इस मामले में सक्रियता नहीं दिख पाई है। जब राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह से तेजस्वी यादव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फिलवक्त तेजस्वी यादव कहां हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि वह अभी कहां हैं, हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप का मैच देखने गए हों, मगर मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं।’  उन्होंने कहा कि यह मेरा अनुमान है कि वह वर्ल्ड कप चल रहा है तो हो सकता है कि वह मैच देखने गए हों.। मैं यहां हूं इसलिए मुझे कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि बिहार में लू और चमकी बुखार का कहर जारी है। लू से जहां नालंदा, गया और औरंगाबाद जिलों में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में चमकी बुखार से करीब 130 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। मगर अब तक इस मामले पर तेजस्वी यादव का न तो कोई ट्वीट आया है और न ही उन्होंने मीडिया से बातचीत ही की है। 

अगर तेजस्वी यादव के ट्विटर अकाउंट पर नजर दौड़ाएं तो उऩका आखिरी ट्वीट 11 जून को है, जिसमें उन्होंने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बर्थडे विश किया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी लगातार तेजस्वी को ढूंढा जा रहा है और यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर तेजस्वी यादव विपक्ष की भूमिका क्यों नहीं निभा रहे हैं?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com