November 25, 2024

बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार, रविवार को हो सकता है जारी

bjp 1489241253

नगरीय निकाय चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गये हैं और हो भी क्यों ना क्योंकी इस बार का निकाय चुनाव सीएम योगी की अग्निपरीक्षा है। निकाय चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर सकती है। शहरी वोटरों के सभी वर्ग को लुभाने के लिए इसमें सभी इंतजाम किए गए हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क पिंक टॉइलट, बस अड्डों पर फ्री वाई-फाई, कर सुधार से लेकर मोबाइल ऐप बेस्ड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम तक बीजेपी के वादों में शामिल है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अगुआई में बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र तैयार किया है…करीब 18 हिस्सों में बांटे गए संकल्प पत्र में स्वच्छता, पारदर्शिता, यातायात प्रबंधन और ‘राष्ट्रवाद’ पर विशेष जोर दिया गया है।

lok kalyan patra

प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क ‘पिंक टॉइलट’ का वादा है। जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे-बस स्टेशनों, अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों के पास नि:शुल्क सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था का भी वादा है। छुट्टा गौवंशी पशुओं के लिए शहरों में कान्हा उपवन की तर्ज पर गौशाला का निर्माण और अन्य के लिए कांजी हाउस भी अजेंडे में शामिल है। बीजेपी हर घर में फ्री वॉटर कनेक्शन, सभी शहरों में वॉटर एटीएम और मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर फ्री वाई-फाई का भी वादा कर सकती है। शहरों में समस्याओं के समाधान के लिए अलग से ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम, मोबाइल ऐप के जरिए सेवाओं का रजिस्ट्रेशन और समय से निस्तारण भी पार्टी अजेंडे में शामिल कर रही है। इसमें नगर निगमों में सूचना कियॉस्क, बेहतर वेबसाइट भी शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *