बुलंदशहर हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचा मृतक सुमित का परिवार
बुलंदशहर के स्याना में हुए बवाल में मृतक सुमित के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखऩऊ पहुंच चुके हैं। लगभग 11 बजे के आसपास इनकी मुलाकात सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से होगी।
सुमित के पिता ने बताया कि ‘सीएम योगी ने हमें मिलने के लिए विधानसभा बुलाया है। हम वहीं जा रहे हैं। हम मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए उनसे बात करेंगे।
ज्ञात हो कि स्याना बवाल में चिंगरावठी निवासी युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने घटना के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। बाद में पुलिस प्रशासन व नेताओं के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था।
बता दें कि, इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सुमित के परिजनों की कोई सुध नहीं ली थी। सुमित के पिता की तहरीर पर छह दिन बाद पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, सुमित के परिजन बार-बार न्याय की गुहार लगा रहे थे।
सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए वह अपने कुछ परिजनों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।