मोदी ने अयोध्या में मंच से लगाया ‘जय श्रीराम’ का नारा, भाषण की बड़ी बातें

0
modi

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे। वह गोसाईंनगर के मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर तीख हमला बोला। भाषण के अंत में जय श्रीराम का नारा भी लगाया। जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें। 

क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने पढ़ें- 

  • अयोध्या-फैजाबाद में धमाके हुए थे, हम उस दिन को कैसे भूल सकते हैं। 
  • आप इतना प्यार दिखाते हैं, उधर सपा-बसपा वालों का बीपी बढ़ जाता है।  
  • मोदी छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है।
  • आतंकी कमजोर सरकार के इंतजार में। पिछली सरकार वोट के लिए आतंकियों को छोड़ देती थी। आतंक की फैक्टरी अब भी चल रही है। 
  • अयोध्या की दीवाली अब भव्य हो गई है। अब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में।
  • गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई। मैंने हर गरीब के दर्द को समझा है। गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है, उसे एक संबल की जरूरत होती है
  • हमने इस बार अभूतपूर्व कुंभ मेला करवाया।
  • हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया
  • सपा हो, बसपा या कांग्रेस, उनकी हकीकत जानना जरूरी है। बहनजी ने बाबा साहेब के नाम का केवल इस्तेमाल किया है, उनके सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है। लोहिया जी का नाम का इस्तेमाल करने वाली समाजवादी पार्टी सरकार ने भी यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा दी। लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया।
  • श्रीराम की नगरी आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। 

भाजपा ने झोंकी ताकत

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अयोध्या में धार्मिक स्थलों से दूरी बनाकर रहेंगे। रैली को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है तो प्रशासन ने रैली सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों के साथ ही पुलिस-पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के शासनकाल में देश निराशा के माहौल से निकला। मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व के अलग-अलग मंचों पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई।

योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं हुआ है। मोदी ने पांच साल पहले सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे देकर और शौचालय बनाकर उन्हें सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed