यूपी की सड़कों पर भी चमकेगा भगवा रंग
राज्य में परिवहन विभाग की बसों और मुख्यमंत्री कार्यालय भवन का रंग भगवा किए जाने के बाद अब सड़कों पर इसी रंग के नोटिस बोर्ड भी नजर आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही यह सड़कों के किनारे दिखाई देंगे। गौरतलब है कि सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सड़कों पर उनका पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शाने का निर्देश दिया है। इसमें सड़कों की लंबाई, लागत और कितने समय में निर्माण आदि सभी जानकारियां दर्ज कराई जाएंगी। इसके अलावा-‘उत्तर प्रदेश शानदार सड़कों का प्रदेश जैसे कुछ स्लोगन भी सड़कों के किनारे लगाने को कहा गया है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग ने नोटिस बोर्ड लगाने की तैयारी की है। इसका डिजाइन तैयार कर विभागीय मंत्री के पास भेजा गया है। डिजाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही विभागीय मंत्री होने के नाते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फोटो भी है। रात्रि में रोशनी पडऩे पर यह बोर्ड चमकते नजर आएंगे, इससे सड़क पर चल रहे वाहनों को सड़क के किनारों का भी सहजता से अहसास हो जाएगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।