यूरोपियन पार्लियामेंट : भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को दुनियाभर से सपोर्ट मिलना चाहिए
एलओसी के पार पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का यूरोपियन यूनियन ने भी सपोर्ट किया है। यूरोपियन पार्लियामेंट के वाइस प्रेसिडेंट आर जारनेकी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के क्रॉस बॉर्डर एक्शन को इंटरनेशल कम्युनिटी द्वारा पूरी तरह सपोर्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने भारत और इंडियन आर्मी की हालातों को बेहद प्रोफेशनल अप्रोच से निपटने के लिए तारीफ की। बता दें कि मंगलवार को रूस ने कहा था कि हर देश को सेल्फ डिफेंस का हक, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हैं।
– आर जारनेकी ने मंगलवार को ईपी टुडे न्यूजपेपर में लिखे आर्टीकल में कहा कि यह मैसेज क्लीयर और लाउड है कि भारत पाकिस्तान को क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को बढ़ाने नहीं देने देगा।
– उन्होंने कहा- “यूरोपियन यूनियन के लिए यह अहम है कि वह पाकिस्तान पर टेरर नेटवर्क को मिटाने के लिए दबाव बनाए।”
– “समय आ गया है कि दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर एक्शन ले और यह सुनिश्चित करें कि दुनिया में कोई भी जगह आतंकवादियों के लिए पनाह देने वाली न हो।”
– जानरेकी ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी और अफगान तालिबान के साथ हक्कानी नेटवर्क के बीच रिलेशन को जब जानते हैं। यूरोपियन यूनियन ने भी पाकिस्तान बेस्ड हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को बैन किया है।