राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक
लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के मुख्यालय का माहौल बदल गया है। दिन भर बैठकों का दौर चला और टिकट को लेकर मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद और नए चेहरों की भीड़ लगी रही। कई बड़े नेताओं को पार्टी अध्यक्षों से मिलने के लिए घंटों इंतजार तक करना पड़ा। लोकसभा चुनावों की रविवार को घोषणा के बाद सोमवार से सभी दल पूरी तरह से चुनाव मोड में आ गए है।
भाजपा मुख्यालय पर जमावड़ा
उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र के कई सांसद, पूर्व सांसद दफ्तर में विभिन्न नेताओं से मिलने में जुटे रहे। चूंकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद दिन भर अपने आवास पर बैठकों में व्यस्त रहे, इसलिए कई नेताओं से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। देर शाम तक जो नेता रूके रहे उनको जरूर मिलने का मौका मिल गया। भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति, प्रवक्ताओं की समिति और पार्टी महासचिवों की बैठक भी सोमवार को हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संकल्प पत्र समिति की बैठक हुई।
वहीं, कांग्रेस मंगलवार को गुजरात में अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी।