राफेल डील: यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और शौरी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका
राफेल सौदे के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। ये याचिका यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने दाखिल की है।
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर राफेल सौदे का मुद्दा उठाया और इसमें कथित तौर पर घोटाले का आरोप लगाया था। इस पर सरकार ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी बार-बार झूठ बोलने की बजाय इस मुद्दे पर सदन में अभी चर्चा में हिस्सा ले और बहस से नहीं भागे।
सोमवार को शून्यकाल और अनुदान की अनुपूरक मांग के दूसरे बैच पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस विषय को उठाया और राफेल मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की थी। इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लगातार और बार बार झूठ बोलने से कोई बात सच कभी नहीं होती है।