रोमांचक जीत के साथ भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
शानदार गेंदबाजों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखरी टी 20 मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। बारिश के कारण 8 ओवर के किए गए मैच में भारत ने पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए। 68 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने कीवी टीम अंत में 6 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जीत दर्ज की।
पारी के अहम छठे ओवर में चहल ने सिर्फ तीन रन देकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। बढते रनरेट के दबाव के बीच निकोल्स बुमराह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 19 रनों की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 12 रन दिए और भारत को मैच में जीत दिला दी।
भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड से कोई टी-20 सीरीज जीत है। दिल्ली में जीतने से पहले भारत 10 साल पहले न्यूजीलैंड से कोई टी 20 मुकाबला जीता था।