लोकसभा चुनाव 2019: नया पीएम चुनना होगा पुराना फेल : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में अयोध्या और बाराबंकी में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब नया प्रधानमंत्री चुनना होगा। पुराने प्रधानमंत्री फेल हो चुके हैं। नोटबंदी और जीएसटी उनकी असफलता का प्रमाण है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आय दुगनी करने व लागत डेढ़ गुना मुनाफा देने का वादे का क्या हुआ, मिला आपको।
बाराबंकी शहर के बड़ेल में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री की ठोको नीति से न जाने कितने परिवार प्रताड़ित हुए हैं। ठोको नीति से क्या कानून-व्यवस्था ठीक होती है। पुलिस आम लोगों को ठोंकती है और आम लोग जब मौका पाते हैं तो पुलिस को ठोंक देते हैं। इसलिए अब जनता की बारी ठोकने की है, चौकीदार व ठोंकीदार को हटाएं। उन्होंने कहा कि होशियार रहें जो पहले चाय वाला बनकर आए थे अब चौकीदार बनकर आए हैं। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर यादव ने कहा कि हमने उनका बाराबंकी व अन्य स्थानों का भाषण सुना है। अब वह बात नहीं जो पिछली बार थी। चेहरे पर मायूसी है और कार्यकर्ता भी मायूस दिख रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि चौकीदार की चौकी ले लो।
नोटबंदी और जीएसटी पीएम की असफलता
अयोध्या के गुलबाड़ी मैदान में सपा-बसपा गठबंधन के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार आनंदसेन यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि नया भारत बनाएंगे लेकिन यह नहीं बताते कि उनके नए भारत में सिर्फ नफरत होगी। धर्म और जातियों के बीच दीवार खड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब नया प्रधानमंत्री चुनना होगा। नोटबंदी और जीएसटी उनकी असफलता का प्रमाण है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब अच्छे दिन की बात नहीं कर रहे हैं। 23 मई के बाद भाजपा के लिए अच्छे दिन नहीं बल्कि फुरसत के दिन आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की ताकत का असर है कि प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या की रैली में डॉ. अंबेडकर और लोहिया की याद आ गयी।