सड़क पर तैरते घर के सामान-बेसमेंट में समंदर, मुंबई बारिश के डराने वाले Video
मुंबई में मेघराज की कृपा आफत बनकर बरसी है. पहले लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बारिश आई तो ऐसी आई कि पूरा शहर ही पानी-पानी हो गया है. मायानगरी के अंधेरी, वर्सोवा, बोरिवली, कुर्ला या यूं कहें कि लगभग हर इलाके में कई फीट तक पानी भर गया है. जगह-जगह जाम लगा है, ट्रेनें रद्द हो गई हैं.
ऐसे में लोग लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो डाल रहे हैं, जो वहां के हालात को बयां कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो देखिए और समझिए कि अभी वहां क्या हो रहा है…
मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे को बंद रखा गया है, कई फ्लाइट का समय बदल दिया गया है और कुछ फ्लाइटों को रद्द भी कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो डाल रहे हैं कि बारिश की वजह से इतना पानी भर गया है कि उनके घरों में घुस गया है. इसके अलावा कई वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि सड़कों पर पानी गाड़ी से भी ऊपर जा पहुंचा है. कई लोगों ने अपनी बिल्डिंग के बेसमेंट का वीडियो साझा किया है, जिसमें गाड़ी की पार्किंग वाली जगह में पानी भर गया है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई में दो दिनों की सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. लोगों से कहा जा रहा है कि वह घर से बाहर ना निकलें. इससे पहले सोमवार देर रात को मुंबई, पुणे और कल्याण में बिल्डिंग गिरने की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई थी. अभी भी कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.