सीएम त्रिवेंद्र के गढ़ में भाजपा को लगा करारा झटका, एक-एक वोट के लिए संघर्ष करते रहे प्रत्याशी
यही नहीं सभासद सीटों पर भी भाजपा का सिक्का नहीं चल सका। 20 वार्डों में से भाजपा के सात सभासद ही जीत हासिल कर सके। भाजपा उम्मीदवार की ओर से पुनर्मतगणना भी कराए जाने के बाद अंतर जस का तस बना रहा। डोईवाला में निर्दलीय उम्मीदवारों का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्वाचन क्षेत्र के नगर पालिका डोईवाला में कमल मुरझा गया। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की गई। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे, जिसमें चार चक्र मतगणना चली। पहले सदस्य और बाद में अध्यक्ष पदों की गिनती हुई। कांटे की टक्कर में नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष पद कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल काबिज हो गई है। कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल को 8468 मत मिले जबकि भाजपा की नगीना रानी को 8272 मतों से संतोष करना पड़ा। चार राउंड की मतगणना बेहद उतार चढ़ाव भरी रही।
शुरूआती दौर में कभी कांग्रेस और भाजपा आगे पीछे चली। बीच में निर्दलीय उम्मीदवार मधु डोभाल की बढ़त से दोनों राष्ट्रीय दल पिछड़ गए थे। अंतिम चरण में कांग्रेस ने एकाएक लीड बनाकर चुनाव जीत लिया। भाजपा उम्मीदवार नगीना रानी की ओर से पुनर्मगणना कराने का प्रार्थना दिया गया, जिससे निर्वाचन अधिकारी कुश्म चौहान ने बूथ संख्या 41, 43, 44 और 47 में पुनर्मतगणना हुई। लेकिन अंतर नहीं आने पर निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया।