हल्द्वानी, : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने एनएच-74 घोटाले की जांच कर रही एसआइटी के काम को सराहते हुए कहा कि एजेंसी अपना काम सही तरीके से कर रही है। हरीश रावत पहले यह बताएं कि उन्हें किस एजेंसी पर भरोसा है। पूर्व में जब सीबीआइ ने उन पर मुकदमा किया तब वह सीबीआइ को केंद्र की कठपुतली बताते रहे। एनएच-74 घोटाले में एसआइटी अब उनकी गर्दन तक पहुंच चुकी है। इसी वजह से उनका दम घुट रहा है और वह एसआइटी पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये बयान हल्द्वानी केवल वाटिका बैंकट हॉल में आयोजित वीरता सम्मान समारोह में कार्यक्रम में दिया। सीएम ने कार्यक्रम में 180 सैनिक परिवारों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी सरकार के लिए भी ये गौरव का पल है। उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जिसने देश सेवा में शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रित को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया है।