September 22, 2024

स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर तंज- जिन्होंने भगवान राम को नकार दिया, आज भक्त बन घूम रहे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के ‘चौकीदार’ बने हैं तब से विदेश घूमने वालों को मां गंगा की याद आने लगी है. अयोध्या की हाल की यात्रा के दौरान रामलला के तिरपाल के मंदिर में दर्शन नहीं करने पर प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का डर था अगर वे मंदिर में भगवान को ‘प्रणाम’ करेंगी तो उनके वोट कम हो जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक हलफनामे में अदालत से कहा था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. आज वे रामभक्त बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि जो लोग विदेश की यात्रा पर रहते थे, उन्हें मोदी के देश का चौकीदार बनने के बाद से मां गंगा की याद आने लगी है.

उन्होंने कहा कि अपनी चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस नेतृत्व ने अयोध्या जाने का ऐलान किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अयोध्या जाते हैं लेकिन मंदिर में प्रणाम नहीं करते हैं. वे कहते हैं कि अगर वे भगवान को प्रणाम करते तो उनका वोट बैंक उनसे दूर हो जाता. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना की थी लेकिन वह रामलला मंदिर नहीं गई थीं.

सीएम योगी ने भी बोला हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार को प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनसे (प्रियंका गांधी) पूछा गया कि जब आप अयोध्या गईं तो रामलला क्यों नहीं गईं. तब प्रियंका गांधी ने कहा कि वह विवादित स्थान है, इसलिए मैं नहीं जाती. मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि 30 सितम्बर 2010 को इलाहाबाद कोर्ट की विशेष पीठ ने कहा है कि जहां रामलला विराजमान है वही राम जन्मभूमि है, तो फिर यह विवादित जगह कैसे हो गई?

सीएम योगी ने कहा कि आप हिंदू आस्था के स्थानों को विवादित स्थल कहती हैं, आपके घर में तीन-तीन लोग ऐसे हैं जो जमानत पर हैं, फिर भी आप उनसे मिलती हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामला लटकाने का काम करते हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com