हरियाणा विस सत्र: आपस में भिड़े विधायक, हाथापाई तक पहुंचे, एक दूजे को दी देख लेने की धमकी

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक आपस में भिड़ गए। बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सेशन शुक्रवार से शुरू हुआ और पहले दिन ही बवाल हो गया। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बहस चल रही थी कि इनेलो और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए।
बहस के बीच इनेलो प्रमुख अभय चौटाला को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गुंडागर्दी करने की बात कह दी। इस पर इनेलो विधायक भड़क गए। अभय चौटाला और कृष्ण बेदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, लेकिन बीच बचाव करके उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सदन के बाहर एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दे डाली।
उधर स्पीकर ने गुंडा शब्द कार्यवाही से हटवा दिया। लेकिन इनेलो विधायक वेल में आकर विरोधी नारेबाजी करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े। इनेलो विधायक नारेबाजी करते हुए किसानों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने की बात करते रहे, लेकिन स्पीकर ने उनकी नहीं सुनी। स्पीकर प्रस्ताव पढ़ते रहे और पास करवाते रहे। यह देखकर इनेलो विधायकों ने वाकआउट कर दिया। स्पीकर ने भी सदन तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले सदम में कर्जमाफी को हुए हंगामे के बीच कांग्रेस ने वाकआउट कर दिया था। पूर्व सीएम हूड्डा ने सीएम मनोहर लाल से पूछा कि क्या सरकार हरियाणा में किसानों का कर्ज माफ करेगी या नहीं। सीएम इसका जवाब सदन को दें। निर्दलीय विधायक जेपी ने भी सीएम को इसी प्रश्न पर घेरा, लेकिन सीएम ने चुप्पी साध ली। फिर मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने बहस शुरू की।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेसी विधयकों को कर्ज़ माफी पर जवाब दिया। तीखी बहस के बाद विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। पूर्व सीएम हुड्डा और विधायक जेपी ने वाकआउट कर दिया।