November 27, 2024

हाईकोर्ट के आदेश पर सहायक लेखाकार के पदों पर भर्तियां निरस्त, अब दोबारा शुरू होगी प्रक्रिया

Uttarakhand High Court min

हाईकोर्ट ने राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सहायक लेखाकार के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू कराने का आदेश दिया है। खंडपीठ ने टाइपिंग टेस्ट दोबारा कराने के एकलपीठ के आदेश को निरस्त कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंड पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। पंतनगर विश्वविद्यालय की ओर से 21 दिसंबर 2016 को सहायक लेखाकार के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर आईटी डीन प्रो. आशुतोष सिंह और सीडीओ ऊधमसिंह नगर ने शिकायतों की जांच की, जो सही पाई गई। 25 जनवरी को जांच कमेटी ने गड़बड़ी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की संस्तुति की थी। 14 मार्च 2018 को शासन ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था, जिसे कपिल कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 22 नवंबर को टाइपिंग टेस्ट दोबारा कराने के आदेश दिए थे।

एकलपीठ के इस आदेश को कपिल कपूर और अन्य ने स्पेशल अपील के माध्यम से खंडपीठ में चुनौती दी थी, जिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई की। खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *