40 साल बाद बड़ी राहत! हरियाणा के इस गांव में पहुंचेगा नहरी पानी, खत्म होगी प्यास खारे पानी से थे परेशान, अब जलघर में लगी नई मोटर

जींद: बधाना गांव के लोगों के लिए 40 साल बाद बड़ी खुशखबरी आई है। आखिरकार, ग्रामीणों को पीने के लिए नहरी पानी मिलने वाला है। जल सप्लाई विभाग ने जलघर में नई मोटर और अन्य उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है।
गांव के रामकरण, विकास, संदीप, हवा सिंह, कमलेश, रीना, सुदेश और बिमला सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने 1985 में जलघर बनवाया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आज तक नहरी पानी की सुविधा नहीं मिली। मजबूरी में गांव के लोग खारा पानी पीने को मजबूर थे, जो पीने तो दूर, कपड़े धोने के भी लायक नहीं था।
संघर्ष के बाद मिली जीत
गांव के लोग कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों और स्थानीय विधायक से नहरी पानी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, ग्रामीणों ने यह मुद्दा डिप्टी कमिश्नर जींद और स्थानीय विधायक देवेंद्र अत्री के सामने उठाया। इसके बाद, विभाग ने एक्शन लेते हुए जलघर में नई मोटर और अन्य उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है।
अब जल्द ही गांव के लोगों को शुद्ध नहरी पानी मिलने लगेगा, जिससे उनकी दशकों पुरानी समस्या का समाधान होगा।