यूपी में बड़ा घोटाला, सवा करोड़ डकार गए ग्राम प्रधान

0
Solar-street-light_UP_May2104

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के 2 विकासखंडों के गांवों में लगवाई गई स्ट्रीट और सोलर लाइट में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने 78 ग्राम प्रधानों को वसूली का नोटिस जारी किया है।

मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया, ‘उन्होंने बंडा और खुटार विकासखंड क्षेत्र की 78 ग्राम पंचायतों में 5 सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई है, जिसमें स्ट्रीट और सोलर लाइट लगाने में करीब 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी राशि के गबन का खुलासा हुआ है।’ उन्होंने बताया कि खुले बाजार में आसानी से एक हजार रुपये में मिलने वाली स्ट्रीट लाइट की कीमत 5,440 रुपये दशाई गई और 10 हजार रुपये में मिलने वाली सोलर लाइट को 22 हजार 8 सौ रुपये में खरीदना दर्शाया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी 78 गांवों के ग्राम प्रधानों ने स्ट्रीट और सोलर लाइट एक ही फर्म से खरीदा है।

संजीव सिंह ने बताया कि सरकारी धन का दुरुपयोग साबित होने पर, सभी 78 ग्राम प्रधानों और संबंधित पंचायत सचिवों को संपूर्ण धनराशि की वसूली (रिकवरी) का नोटिस भेजा गया है, आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *