September 22, 2024

कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ 100 करोड़ टीके सिर्फ एक आंकड़े नहीं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ 100 करोड़ टीके सिर्फ एक आंकड़े नहीं हैं, बल्कि नए भारत का प्रतीक हैं। अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए, पीएम ने कहा कि कई लोगों ने ‘ताली, थाली’ (वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रारंभिक अभियान) के बारे में बात की, नवीनतम उपलब्धि ने दिखाया कि देश लड़ाई में एकजुट था।

उन्‍होंने कहा, ”हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया तो दूसरी तरफ उसे बड़ी सफलता भी मिली। भारत ने कल 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन, लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है, इसलिए ये सफलता हर देशवासी की सफलता है।”

उन्‍होंने कहा, ”देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया।गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो। भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com