विकास, समर्पण और प्रयास के रहे धामी सरकार के 100 दिनः कैलाश पंत

dhami2

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो चले हैं। इस मौके पर धामी सरकार ने अपने कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि सरकार के 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के रहे हैं। उन्होंने कहा कि दृष्टिपत्र के मुताबिक 100 दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता को न केवल कैबिनेट में मंजूरी दी, बल्कि इस पर कमेठी का गठन भी किया। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने जो भी घोषणाएं की उनको धरातल पर उतारा जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया। समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई। इसके साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय भी 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया। इन घोषणाओं को पूरा करके सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और जनता को संदेश दिया कि बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनका असर आने वाले दिनों में दिखाई देगा। सीएम धामी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचारी कोई भी हो, किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपने 100 दिन के कार्यकाल में धामी सरकार ने आय अधिक संपत्ति के मामले में फंसे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को जेल भेजकर भ्रष्टाचारियों को बड़ा संदेश दिया है। इससे पहले आरटीओ में एक बड़े अधिकारी को निलंबित भी किया।

उन्होंने कहा जनता से बेहतर संवाद हो इसके लिए सीएम धामी ने उन्होंने हफ्ते में दो दिन शुक्र और शनिवार को जिलों के भ्रमण का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से जिले में विकास योजनाओं को और रफ्तार मिलेगी।

You may have missed