September 22, 2024

110 KM की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवात वायु

देश ने कुछ दिन पहले ही चक्रवात फानी का कहर देखा है. अब जब गर्मी अपना कहर बरपा रही है तो एक ओर चक्रवात पश्चिमी हिस्से के लिए चिंता बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर दस्तक दे सकता है. पहले ही कहा गया था कि ये 12-13 जून तक सौराष्ट्र के तट पर दस्तक दे सकता है.

चक्रवात वायु अभी गुजरात के तट से करीब 650 KM. दूर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 13 जून की सुबह तक वह गुजरात के तटों पर हिट कर सकता है. तूफान की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट पर है, 32 से अधिक गांवों को सतर्क कर दिया गया है.

बता दें कि अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा. चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है.

तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है.

IMD की मानें तो, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगते उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब चक्रवात फानी आया था उससे ओडिशा में बड़ा नुकसान हुआ था. फानी के दौरान 200 किमी. से भी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थी. तब ऐसे वीडियो आए थे जिनसे हर कोई हैरान था. ना घर बचे, ना बिजली के खंबे और ना ही पेड़, हालांकि राज्य और केंद्र के प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की हुई थी इसी वजह से नुकसान काफी कम हुआ.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com