पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 12,286 नए मामले, 91 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,286 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हुई। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 91 नई मौतों के बाद मरने वालों की तादाद 1,57,248 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 12,464 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। हालांकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,68,358 बनी हुई है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है।
इसके साथ ही 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के बाद देश में अब तक कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कल एक मार्च तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,76,18,057 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,59,283 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।