November 24, 2024

पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 14,989 नए मामले, 98 लोगों की हुई मौत

corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कुल 14,989 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमणों की संख्‍या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई है।

इसके साथ ही 98 नए मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,346 हो गई। कोविड-19 सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,70,126 हो गई है, जोकि कुल संक्रमणों का 1.53 प्रतिशत शामिल है।

इस बीमारी से ठीक होने वाले पीड़ित लोगों की संख्या 1,08,12,044 हो गई है, जो राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर को 97.06 फीसदी तक ले जाता है, जबकि मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। देश में कुल 1,56,20,749 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,84,03,277 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,220 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

98 नई मौतों में महाराष्ट्र के 54, केरल के 16 और पंजाब के 10 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 1,57,346 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52,238 और तमिलनाडु में 12,502, कर्नाटक में 12,343, दिल्ली में 10,911, पश्चिम बंगाल में 10,270, उत्तर प्रदेश में 8,728 और आंध्र प्रदेश में 7,169 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें गंभीर दूसरी बीमारी के मरीजों की हुईं है।