September 23, 2024

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 16,311 नए केस, 161 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 16,311 नए मामले सामने आने के साथ भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल तादाद 1,04,66,595 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,00,92,909 हो गई है, जोकि राष्ट्रीय वसूली दर को बढ़ाकर 96.43 कर रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 161 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,160 हो गई। कोविड-19 मामले की घातक दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोरोना सक्रिय केसलोड 3 लाख से नीचे बना हुआ है। देश में 2,22,526 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण हैं, जो कुल केसलोड का 2.13 प्रतिशत हैं।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

161 नई मौतों में महाराष्ट्र के 34, पश्चिम बंगाल के 19, दिल्ली के 12, केरल के 23 और उत्तर प्रदेश के 14 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 1,51,160 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 50,061 और कर्नाटक से 12,140, तमिलनाडु से 12,222, दिल्ली से 10,678, पश्चिम बंगाल से 9,941, उत्तर प्रदेश से 8,495, आंध्र प्रदेश से 7,129 और पंजाब से 5,445 से मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें गंभीर बीमारी के कारण हुई हैं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ सामंजस्य बिठाया जा रहा है।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com