September 21, 2024

देश में आए कोरोना के 16,764 नए मामले, ओमिक्रॉन वेरिएंट की तादाद पहुंची 1270

केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 1270 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 88 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.34%) 2% से कम और पिछले 47 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.89%) 1% से कम है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.83 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 66,65,290 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 91,361 पर है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1% से भी कम है, वर्तमान में 0.26% है

देश में पिछले 24 घंटे में 12,50,837 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जबकि अब तक कुल 67.78 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।

चिंता का यह प्रकार जो पहली बार नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, अब वह देश के 23 राज्यों में फैल गया है। 459 मामलों के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रॉन केसों की संख्या है, इसके बाद 320 मामलों के साथ दिल्ली है। हालांकि 1270 में से 374 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

 

सरकार ने बताया कि राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 150.66 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की गई है, जिसमें से राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.94 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com