भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 16,906 नए कोरोना मामले, सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 16,906 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,36,69,850 हो गई है।
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 45 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,519 हो गई जबकि सक्रिय कोविड मामले बढ़कर 1,32,457 हो गए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.30 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.49 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 1,414 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
बता दें कि भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। वहीं, देश ने 4 मई को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर मील के पत्थर को पार किया। इसने इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया था।