बैंकों तक नहीं पहुँच रहे 200 के नए नोट,लोग परेशान
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ समय पहले जारी किया गया 200 रुपए का नया नोट अधिकांश बैंकों से पूरी तरह से गायब है। लोगों का कहा है कि मोदी सरकार द्वारा लंबे-चौड़े दावों के साथ 200 रुपए के नए नोट लॉंच किया गया था कि जब ये नोट बाजार में आएगा तो लोगों को 2000 व 500 रुपए के बड़े नोटों को मार्केट में चलाने में आसानी होगी , लेकिन ऐसा तब होता जब ये नए नोट खुलकर बाजार में आते या सरकारी व गैर-सरकारी बैंकों में रूटीन में 200 के नोट मिलते। जनता का कहना कि बाजार में 2000 रुपए के नोट को चलाना आज भी उतना ही कठिन है जितना कुछ समय पहले था।
50 का नया नोट भी नहीं है बैंक में
कुछ ऐसा ही हाल 50 रुपए के नए नोट का है। 50 रु. के नए नोट भी बाजार में न के बराबर हैंं, हालांकि स्थानीय बाजारों में 100, 50, 20,10 के पुराने नोटों की कोई कमी नहीं है। लोगों ने भारतीय रिजर्व बैंक, भारत सरकार, सभी सरकारी व गैर-सरकारी बैंकों के प्रबंधकों से पुरजोर मांग की है कि वह 200 व 50 रुपए की नई करंसी उपलब्ध करवाएं और जनता को हो रही अकारण असुविधा को खत्म करें। इस दौरान एक बड़े सरकारी बैंक के प्रबंधक ने अपना नाम न छापने के शर्त पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 200 व 50 रुपए के नए नोट अभी बहुत काम जगह और बहुत कम तादात में उपलब्ध है।
जब अभी 200 व 50 रुपए की नई करंसी बैंकों तक पहुंची ही नहीं है तो ये लोगों तक कैसे पहुंच पाएगी? उक्त बैंक प्रबंधक ने कहा कि 50 रुपए की नई करंसी बैंक में कुछ दिन पहले बेहद कम संख्या में आई थी लेकिन हाल-फिलहाल यह भी पीछे से नहीं आ रही है, 200 रुपए का नया नोट का आना तो बड़ा सवाल है।