यूपी को मिलेंगे 24 नए आईपीएस, जल्द ही जारी होगी अधिसूचना
प्रदेश को 24 नए आईपीएस अफसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को इसके लिए दिल्ली में लोक सेवा आयोग में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर निर्णय किया गया। केंद्र सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी करेगी।
लोक सेवा आयोग में हुई बैठक में यूपी के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह शामिल हुए। डीपीसी में 1990 और 1991 के कुल 24 अफसरों को प्रमोशन मिला है। इनमें दो पीपीएस अधिकारियों को छोड़कर अर्हताएं पूरी करने वाले 24 पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने का प्रस्ताव है।
इनमें 1990 बैच के ओपी सिंह, राजेश कुमार प्रथम, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार, मानिक चंद्र, कुलदीप नारायण, मनी राम, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस आनंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, त्रिवेणी सिंह, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और राजेश कुमार सक्सेना शामिल हैं।