September 22, 2024

भारत में आए कोरोना के 2.55 लाख नए मामले, सकारात्मकता दर गिरकर हुई 15.52%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने कोविड-19 मामलों में तेज गिरावट दर्ज की है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में 2,55,874 नए मामले दर्ज किए गए, जो कल के 3,06,064 मामलों से काफी कम हैं। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर भी कल के 20.75% से गिरकर 15.52% हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 22 लाख के पार करते हुए 22,36,842 हो गया है, कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से बढ़कर 5.62% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 15.52% तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,62,92,09,308 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 62,29,956 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

रिकवरी दर वर्तमान में 93.15% है। पिछले 24 घंटों में 2,67,753 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,70,71,898 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल यानी 23 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 16,49,108 सैंपल टेस्ट किए गए है, जिससे देश में कुल टेस्ट संख्या 71,88,02,433 हो गई है।

महाराष्ट्र के कोविड-19 मामले तेजी से गिरे
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को 28,286 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 12,519 कम थे और मुंबई क्षेत्र में 17 सहित 36 ताजा मौतें हुईं। रविवार को, राज्य में 40,805 नए मामले दर्ज किए गए और 44 लोगों की मौत हुई।

विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविद-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,42,151 हो गई।

महाराष्ट्र का मामला मृत्यु दर अब 1.88 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 94.09 फीसदी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com